ज़मीन के हर अनार में Jannat के दानों में से एक दाना डाला जाता है शायद कि यह वही हो । Duniya के हर अनार में Jannat का एक दाना | Jannat का फल दुनिया में Dawat~e~Tabligh in Hindi..

दुनिया के हर अनार में Jannat का एक दाना है
हज़रत इब्ने अब्बास रज़ियल्लाहु अन्हु ने अनार के एक दाने को उठाया और उसे खा लिया। उनसे कहा गया कि आप ने यह क्यूँ क्या? फ़रमाया : मुझे यह बात पहुंची है कि ज़मीन के हर अनार में जन्नत के दानों में से एक दाना डाला जाता है शायद कि यह वही हो ।
– तिबरानी, ब- सनद सही
फ़ायदा :- इस इर्शाद को आंहज़रत सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से मरफ़अन भी रिवायत किया गया है।
-तिब्बे नब्बी, कन्जुल अम्माल
जन्नत के हसीन मनाजिर, मौलाना इम्दादुल्लाह अनवर, पेज 558