इमाम के पीछे नमाज़ पढ़ने का सही तरीका 

Gray Frame Corner

नीयत करते वक़्त इमाम के पीछे नमाज़ पढ़ने का इरादा भी किया जाता है,

नीयत करता हूँ दो रक्अत नमाज़ फ़र्ज़, (वक़्त फज्र), इमाम के पीछे, अल्लाह के वास्ते, रुख मेरा काबा शरीफ़ की तरफ अल्लाहु अक्बर । 

White Frame Corner

सना, तअव्वुज़, तस्मिया के बाद सूरः फातिहा और कुरआन मजीद की आयतें सिर्फ इमाम पढ़ता है। 

इमाम के पीछे नमाज़ पढ़नेवाले सना पढ़ने के बाद ख़ामोश रहते हैं। 

0218

Gray Frame Corner
Gray Frame Corner

रुकूअ से खड़े होते वक़्त इमाम 'समिअल्लाहु लिमन हमिदह' कहता है, लेकिन मुक्तदी सिर्फ 'रब्बना ल कल हम्द' कहते हैं। 

White Frame Corner
White Frame Corner

रुकूअ और सज्दों का तरीक़ा वही है।  

सज्दा करने के बाद आख़िरी रक्अत में अत्तहीयात के बाद दुरूद शरीफ़ और दुआ पढ़ने के बाद ख़ामोश बैठे रहिए, और इमाम के साथ सलाम  फेरिए। 

0218

Gray Frame Corner