इंसान ki भाव और क़ीमत Kab बढ़ती जाती है ? 

Gray Frame Corner

हर 10 साल पर मोमिने कामिल का भाव और क़ीमत बढ़ती जाती है। और मोमिन का दर्जा ख़ुदा के यहाँ बढ़ता रहता है 

White Frame Corner

बच्चा  नेक अमल उसके वालिद / वालिदैन के हिसाब में लिखे जाते हैं और जो  बुरा अमल करे तो  न उसके हिसाब में लिखा जाता है, न वालिदैन के।

जब 40 साल की उम्र को पहुंच जाता है तो अल्लाह तआला उसको (तीन क़िस्म की बीमारियों से) महफूज़ कर देते हैं।

जब 50 साल को उम्र को पहुंचता है तो अल्लाह तआला उसका हिसाब हल्का कर देते हैं

जब 60 साल को पहुंचता है तो अल्लाह तआला उसको अपनी तरफ़ रुजूअ की तौफ़ीक़ दे देते हैं। 

जब 70 साल को पहुचंता है तो सब आसमान वाले उससे मोहब्बत करने लगते हैं 

जब 80 साल को पहुंचता है तो अल्लाह तआला उसके हसनात का लिखते हैं और सव्यिआत कों मआफ़ फ़रमा देते हैं। 

फिर जब 90 साल की उम्र हो जाती है तो अल्लाह तआला उसके सब अगले पिछले गुनाह मआफ़ फ़रमा देते हैं,  

और उसको अपने घर वालों के मामले में शफ़ाअत करने का हक़ देते हैं

कर्म जो मुसिबत से बचा लेते हैं