Jumma के दिन Allah से क्या Dua मागे ?

Jumma के दिन Allah से क्या Dua मागे ?

“ऐ अल्लाह ! मैं आप से दर्खास्त करता हूँ इन अज़ीम

और मुबारक नामों के वास्ते से कि आप रहमत भेजिए, 

हज़रत मुहम्मद सल्ल० पर और आप की पाकीज़ा आल पर और सवाल करता हूँ यह कि मुझे 

शामिल फ़रमा ले अपने मुक़र्रब और नेक बंदों में।

मुझे यक़ीन की दौलत अता फरमा, दुनयावी मर्जो, मुसीबतों 

और आख़िरत के अज़ाब से अपनी अमान में रख, 

जालिमों और दुश्मनों से मेरी हिफ़ाज़त फ़रमा, उनके दिलों को फेर दे,

उनको शर से हटाकर ख़ैर की तौफ़ीक़ इनायत करना 

आप ही के इख़्तियार में है, या अल्लाह मेरी इस दर्खास्त

आप ही के इख़्तियार में है, या अल्लाह मेरी इस दर्खास्त

को क़बूल फ़रमा, यह मेरी सिर्फ मेरी एक कोशिश है,

भरोसा और तवक्कुल आप ही पर है।"

सफ़र में Jumma की नमाज़ kaise पढ़े ?