Pati को patni ke किन baato ka khyal रखना चाहिए
Pati को patni ke किन baato ka khyal रखना चाहिए
बीवियों के लिए कुछ बातें अहम हैं इसी तरह शौहरों को भी चन्द बातों का ख्याल रखना चाहिए:
1. मां, बहन और बीवी का एहतिराम करें, किसी एक फ़रीक़ की बात
सुनकर दूसरे को बेइज़्ज़त कभी न करें, बल्कि पूरी बात जान कर
इंसाफ़ करें और हर हाल में एहतियात का दामन थामे रहें।
2. बीवी की खिदमात को सराहें, उसके कामों की तारीफ़ करें,
वक़्त नुक्स न निकालें, बल्कि गलती हो जाने पर उसे
इत्मीनान से समझाएं कि प्यार से तो संगदिल भी राम किया जा सकता है।
3. अपने लहजे को शीरीं बनाएं, आपका शीरी लहजा बीबी
के दिल में आपके लिए मुहब्बत पैदा करने का जरिया होता है।
औरतें 3 क़िस्म की होती हैं
औरतें 3 क़िस्म की होती हैं
Read more
Read
more